रांची: झारखंड 3 जून से अनलॉक हो जाएगा। इस प्रक्रिया को अलग-अलग फेज में लागू किया जाएगा। झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की है। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों से अनलॉक-1 पर उनके सुझाव भी मांगे हैं।
CM ने कहा- ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आपके दिए सहयोग से हमने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है। जीवन और जीविका के इस संघर्ष में अब हमारा ध्यान जीविका पर है। इसलिए आप अपने बहुमूल्य विचार कमेंट कर साझा करें की कैसा होनी चाहिए अनलॉक 1 की प्रक्रिया?’
क्या-क्या आ रहे हैं सुझाव
लोगों ने ट्विटर के जरिये सुझाव देना शुरू भी कर दिया है. अधिकांश ने सहमति जताते हुए कहा कि जीविका के विभिन्न माध्यमों को खोलने की जरूरत है. सभी दुकानों को खोला जाये. दुकानदारों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण होना आवश्यक हो. सैनिटाइजर का उपयोग एवं ग्राहक का मास्क पहनना दुकानदार सुनिश्चित करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन मुस्तैद हो जो सामाजिक दूरी पालन करवाये. कोरोना जांच निरंतर रूप से चालू रहे.
अनलॉक में विशेष रूप से जीविका को खोला जाना चाहिए. इससे एक आम आदमी इस कोरोना के प्रकोप में भी अपना परिवार चला सकेगा. हर जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन हो. रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग से जुड़े दुकान, कल कारखाने, विशेष गाइडलाइन के तहत अल्टरनेटिव खोला जाना चाहिए. अभी अनावश्यक कार्यक्रमों के मामले में जारी गाइडलाइन को बनाये रखें. ज्यादा से ज्यादा प्रयास वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर हो.
22 अप्रैल से राज्य में लागू है लॉकडाउन
राज्य में 22 अप्रैल को लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) की घोषणा की गई थी। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सख्ती बरती गई थी। पहले यह 29 मई तक लागू किया गया था। इसके बाद इसमें अलग-अलग बदलाव के साथ 3 जून तक बढ़ाया गया था।