सूबे में अगले दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान कुछ जिलों में हीट वेव चल सकती है. इससे बचने की जरूरत है. तीन दिन के बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
रांची : झारखंड में पारा अचानक ऊपर चढ़ गया है. इससे कोरोना संकट के चलते घरों में रहने को मजबूर लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. पंखा से गर्मी से राहत नहीं मिल रही, इसलिए लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने पलामू प्रमंडल के तीन और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चतरा जिले में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.


