रांची. सावन मास के पहले सोमवार पर राजधानी में उत्साह का माहौल नहीं दिखा। क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से जिला प्रशासन ने मंदिरों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस वजह से रांची पहाड़ी बाबा मंदिर के बाहर लोहे की बैरिकेडिंग लगा दी गई है और पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। ताकि बैरिकेडिंग के अंदर श्रद्धालु नहीं आ सके। वहीं, बाबा के दर्शन के लिए लाइव दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
हालांकि पहाड़ी मंदिर परिसर में विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह 4:30 बजे से ही पूजा-अर्चना हो रही है। बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। इसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जा रहा है, ताकि भक्त अपने घरों में बैठकर ही बाबा का दर्शन कर सकें। इधर, शहर के अन्य शिवालयों में भक्त इक्का-दुक्का पहुंचे। लेकिन मंदिर के गेट से ही जल अर्पण कर वापस चले गए।
भक्तों में भी इस बात का डर है कि भीड़ होने पर कोरोना संक्रमण हावी हो सकता है। इसलिए अधिकतर भक्त अपने घरों में ही शिव अर्चना की। इधर, किशोर गंज क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वहां के पूजन सामग्री की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है।