गिरिडीह: साइबर अपराधियों को सिम बेचने वाले आरोपित को गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस ने कोलकाता से पकड़ा है। आरोपित संजय कुमार दास कोलकाता के दक्षिण 24 परगना जिले के कैङ्क्षनग थाना क्षेत्र के दिघीपार मोहल्ले का में संजय स्टोर का संचालन करता था। अपराधियों को 500 रुपये में यह सिम बेचता था। उसके पास से दो सिम लगा मोबाइल, छह सिम व आधार कार्ड मिला है।
फर्जी सिम बेचने के मामले की पुलिस ने की कार्रवाई
साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि 18 जून को महेशमुंडा के मंटू मंडल समेत 11 अपराधियों को जोकटियाबाद से पकड़ा था। मंटू के पास से मिले तीन सिम की जांच में पता चला कि उन्हें कोलकाता से लिया गया। छह अगस्त को कोलकाता गए और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित को पकड़ा। फर्जी सिम बेचने के मामले में यह पहली कार्रवाई है। राजस्थान से लेकर बिहार तक की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
दूसरों के दस्तावेज का करता था प्रयोग
आरोपित के यहां जो सिम लेने आता था, उसके कागजात यह अपने पास रख लेता था। बाद में उन्हीं दस्तावेज के सहारे अपना या किसी अन्य का फोटो लगाकर सिम निकाल लेता था। जिसे पांच सौ रुपये में अपराधियों को बेचता था। जिन तीन सिम से अपराध किए जा रहे थे, वे कोलकाता के शरत कालोनी के वासुदेव नाथ, केनिंग के श्रीमंत सरदार व शिवपद बर्मन के नाम से जारी हुए हैं।