रांची: सिल्ली कॉलेज से स्टूडेंट्स फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकेंगे। नए सत्र 2021 से कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन और वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। इस संबंध में स्थानीय विधायक सह आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने जानकारी दी। सुदेश महतो ने गुरुवार को सिल्ली प्रखंड सभागार में सिल्ली कॉलेज शासी निकाय की बैठक में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रुप से कॉलेज में वर्ष 2021 से एमए तथा वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच वार्षिक अनुदान की राशि 38 लाख 50 हजार रुपए का वितरण उनके कार्य क्षमता, योग्यता, वरिष्ठता के आधार पर करने का निर्णय लिया गया है।
सुदेश महतो ने जानकारी दी कि वोकेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, सीएनडी एवं अमानत सर्वे तथा एमए के लिए बांग्ला, हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।