मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर जांबाजों को कारगिल-विजय-दिवस के अवसर पर नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल दिवस पर वे देश के वीर सैनिकों, उनके परिवारजनों समेत समस्त देशवासियों को भी नमन करते हैं।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
राजधानी रांची में भी अल्बर्ट एक्का चौक में नेशनल कैडेट कॉर्प्स एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाते हुए अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी गई ।
गौरतलब है कि 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना को विजय प्राप्त हुआ था और इसी को लेकर आज के दिन पूरे देश में कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।रांची अल्बर्ट एक्का चौक में अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते हुए एनसीसी 90 बटालियन कमांडिंग ऑफिसर हर्ष कुमार पाठक इसकी विस्तृत जानकारी दी।