पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाए जाने के बाद जब तलाशी ली गई, तो यहां 5 लाशें मिली हैं। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोर ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर मजदूरों की लाश मिली है। बिल्डिंग से 6 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया है। हालांकि, इससे पहले SII के CEO ने आग से किसी की मौत होने से इनकार किया था।
शाम को 4.34 पर SII के CEO अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘आग से कुछ फ्लोर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, लेकिन शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ।’
कोवीशील्ड वैक्सीन पर आग का असर नहीं
जिस इमारत में आग लगी, वहां काम चल रहा था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। SII के पुणे प्लांट में ही कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई जाती है। हालांकि, आग से कोवीशील्ड वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कोवीशील्ड को कैम्पस के अलग हिस्से में बनाया और स्टोर किया जाता है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया, ‘SII के मंजरी प्लांट में आग लगी। वहां फिलहाल प्रोडक्शन नहीं हो रहा था, लेकिन इसके लिए पूरी तैयारियां थीं। वैक्सीन प्लांट और स्टोरेज पूरी तरह सुरक्षित है।’