रांची: भारत सरकार की उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की झारखंड स्थित अनुषंगी कंपनी सीसीएल ने कोरोना के कारण मृत अधिकारियों के आश्रितों को सीसीएल ऑफिसर्स बेनिवोलेन्ट सोसाईटी (ओबीएस) के अंतर्गत साढ़े चार लाख रुपये की राशि प्रदान की.
ओबीएस स्कीम के तहत लाभान्वित होनेवाले कर्मियों के परिजनों में उमा भारती केरम, पति स्वष. बलवंत सिंह केरम, प्रबंधक (माईनिंग), अरगडा क्षेत्र, मनीषा अशोक चांडेकर, पति स्व्. अशोक देवराव चांडेकर, उप प्रबंधक (कार्मिक), पिपरवार क्षेत्र, प्रोनति मंडल, पति स्वो. अमरेंद्र मंडल, मुख्य् प्रबंधक (उत्खनन), ईसीएल (इससे पूर्व सीसीएल में कार्यरत थे) शामिल हैं.
सभी अधिकारी सीसीएल ओबीएस के सदस्यत थे. सीसीएल ओबीएस की टीम ने तत्कांल संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारियों के आश्रितों को उपरोक्त राशि का भुगतान किया.
इस अवसर पर सीसीएल ओबीएस के अध्यरक्ष राकेश द्विवेदी, उपाध्य क्ष आरआर शर्मा, महासचिव राज कुमार सिंह, विनय कुमार शंकर, सुरेन्द्रर प्रताप सिंह सहित पीड़ित कर्मियों के परिवार के सदस्य्गण के साथ संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे. उक्त जानकारी सीसीएल के जन संपर्क प्रमुख अनुपम राणा ने दी.