रांची: नवनियुक्त राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे राज्य के ग्यारहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली । राजभवन में एक सादे समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई गयी । मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने उनकी नियुक्ति से संबन्धित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदेश को पढ़कर सुनाया जिसके बाद झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई ।
राजभवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल० मुरुगन समेत झारखंड सरकार में शामिल कई मंत्री , राजनेता और वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । नए राज्यपाल को शपथ लेने के बाद उपस्थित गणमान्य लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई और शुभकामनाएँ दी ।
Add A Comment