सुशील कुमार मोदी ने आज कहा, “नीतीश जी मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता थी. इस पर कोई भ्रम नहीं है.” उन्होंने कहा,”चुनावों में ऐसा होता है, कुछ अधिक सीटें जीतते हैं और कुछ कम जीतते हैं, लेकिन हम समान भागीदार हैं.”
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में 74 सीट जीतकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि नीतीश कुमार ही गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री होंगे. इस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. राज्य के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा, “नीतीश जी मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता थी. इस पर कोई भ्रम नहीं है.” उन्होंने कहा,”चुनावों में ऐसा होता है, कुछ अधिक सीटें जीतते हैं और कुछ कम जीतते हैं, लेकिन हम समान भागीदार हैं.”
नीतीश की पार्टी जेडीयू से अधिक सीटें जीतने के एक दिन बाद बीजेपी तरफ से यह बयान आया है. इस बात की चर्चा चल रही थी कि क्या गठबंधन में बड़े भाई का दर्जा छिनने के बाद भी नीतीश कुमार गठबंधन के सीएम होंगे या नहीं? कई लोग इस पर सवाल उठा रहे थे लेकिन बीजेपी ने जवाब देकर सबका मुंह बंद करा दिया है.