जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह पंचवटी रोड क्वार्टर संख्या-179 निवासी टाटा स्टील कर्मी नीलांद्री सेन को देर रात्रि चोरों ने निशाना बनाया है। जहां चोरों ने नगद समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। बताते चलें कि बीते मंगलवार की रात्रि भी इसी रोड में रहने वाले टाटा स्टील कर्मी शशि भूषण ओझा के घर में चोरों ने तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वहीं क्षेत्र में चोरी की ऐसी कई मामले में जिसका उद्भेदन पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। खासकर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी,न और छिनतई जैसे आपराधिक मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और ऐसे में पुलिस पर से जनता का विश्वास उठता जा रहा है।
मामले में बताया जा रहा है कि नीलांद्री सेन बुधवार नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर गए थे और घर में पत्नी सोनामुनी सेन समेत 12 साल की बेटी मौजूद थी। सोनामुनी ने बताया कि रात्रि लगभग 1.30 बजे तक वह जगी थी। जिसके बाद उसे नींद लग गई। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने पहले वेंटीलेटर के रास्ते मां-बेटी को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया और फिर गली के रास्ते पीछे से क्वार्टर में घुसे। जबकि घर वालों व आसपास के लोगों को यह बात पता चली कि चोरों ने गली में भौंक रहे कुत्तों को शांत करने के लिए क्वार्टर के रसोईघर से बिस्कुट निकालकर खिलाया। साथ ही कीचन में बची हुई चिकन चिल्ली का चोरों ने भरपूर स्वाद लिया। जिसके बाद कमरे में घुसकर नीलांद्री का पर्स ले गए। जिसमें नकद 3300 रुपए थे। इसके अलावा बर्तन समेत अन्य सामानों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जबकि चोरों ने मेन गेट को तोड़ने के लिए रड का इस्तेमाल भी किया। जब वे कामयाब नहीं हो पाए तो रड को कुंडी में फंसाकर छोड़ दिया। वहीं जांच के क्रम में टाटा स्टील कंपनी से मिला हुआ एक चांदी का सिक्का भी क्वार्टर के बाहर पड़ा हुआ पाया गया।मामले में भुक्तभोगी सोनामुनी ने बताया कि चोरों ने स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया था।
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी आहट होने पर भी उनकी नींद खुल जाती थी। मगर देर रात्रि ऐसा नहीं हुआ। जिस तरह दरवाजे को तोड़ा गया ह। साथ ही मेन दरवाजे को खोलने की कोशिश की गई है, उसकी आवाज सुनाई देती तो नींद खुलनी तय थी। वहीं सुबह जगने पर सर दर्द महसूस होने के साथ-साथ उल्टी भी हुई। वहीं गुरुवार की सुबह 6:30 बजे जब नीलांद्री ड्यूटी से घर पहुंचे तो मेन दरवाजे के बाहर रड फंसा हुआ देखकर पत्नी को जगाया। जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि क्वार्टर में चोरी हुई है। जबकि मामले की सूचना पाकर भाजपा बारीडीह मंडल के मंत्री हरजिंदर सिंह रिंकू ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान भुक्तभोगी को थाने आकर आवेदन देने को कहा और फिर पुलिस वापस लौट गई। जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि 48 घंटे के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना हैं और लगभग एक माह पहले भी इसी रोड में क्वार्टर नंबर 149-150 में आलोक मन्ना के घर में भी चोरी हुई थी। उस वक्त चोर गैस सिलेंडर को क्वार्टर की छत पर ही छोड़कर फरार हो गए थे। वहीं पत्नी रिंकी मन्ना की नींद खुलने पर उन्हें चोरी का आभास हुआ और उनके शोर मचाने पर चोर भाग गए। इसके अलावा भी क्षेत्र में चोरी की छिटपुट घटनाएं आए दिन होती रहती है। साथ ही लोगों ने पुलिस की गश्ती नहीं दिखाई देने की बात भी कही। वहीं बारीडीह क्षेत्र में टाटा स्टील कंपनी के क्वार्टर में घटित हो रही चोरी की घटना में यह बात सामने आई है कि कंपनी क्वार्टर पुराने समय के बने हुए हैं और क्वार्टरों की चारदीवारी में मिट्टी भरने से वह छोटी हो जा रही है। जिससे चोरों को अंदर घुसने में आसानी होती है। रहने वाले लोग क्वार्टर में महंगा सामान रखने के साथ साथ आराम के लिए एसी लगवा लेते है। मेन गेट को मजबूत भी बना लेते हैं। जिसके कारण सभी घटना में चोर क्वार्टर के गली के रास्ते पीछले दरवाजे का इस्तेमाल घुसने के लिए करते हैं। जबकि घटना के बाद कर्मियों ने कहा कि कंपनी रोड लाइट आदि की व्यवस्ता पुख्ता रखती है। मगर क्वार्टर की इस कमी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान भाजपा नेता रिंकू ने क्वार्टरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी कही। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।