रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. इसके साथ ही झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है. रिम्स के covid वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवक को लाया गया. हिंदपीढ़ी के 33 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. 16 अप्रैल को इसके भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 26 हो गई है. वहीं कोरोना से झारखंड में अबतक दो लोगों की मौत हुई है. साथ ही 9 लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं, जो एक राहत की बात है.
मंगलवार को झारखंड में एक भी कोरोना के मामला सामने नहीं आया था. इससे पहले सोमवार को झारखंड में तीन और रविवार को सात कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई थी.
झारखंड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले
31st March : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.
02nd April : हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.
05th April : बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.
06th April : रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.
08th April : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.
09th April : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
11th April : हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
12th April : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
13th April : रांची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.
14th April : रांची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.
15th April : रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
16th April : धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
17th April : रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
18th April : रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में पॉजिटिव आयी.
19th April : रांची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
22 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी के 33 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई.