धनबाद के बलियापुर से तस्करी के लिये बिहार शरीफ भेजा जा रहा था स्प्रिट, अंग्रेजी शराब निर्माण में होना था इस्तेमाल
चतरा । चतरा में अंतरराज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध स्प्रिट लदा स्विफ्ट कार जप्त किया है। साथ ही धनबाद के एक तस्कर को भी दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। प्रतापपुर थाना पुलिस को जोरी-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कठौन नदी ईलाके से कामयाबी हांथ लगी है। बंगाल नंबर के कार में 10 प्लास्टिक जार में 300 लीटर अवैध स्प्रिट छिपाकर धनबाद के बलियापुर से तस्करी के लिये तस्कर बिहार शरीफ ले जा रहे थे। पुलिस पार्टी को देख भागने के दौरान नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी तस्करों की कार। ड्राई स्टेट बिहार में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने में होना था स्प्रिट का इस्तेमाल। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मारुति स्विफ्ट कार जिसका नंबर ॅठ 06भ् 0317 है में धनबाद से कुछ शराब के तस्कर उसमें स्प्रिट लेकर बिहार जाने के फिराक में है। सूचना को सत्यापित करते हुए थाना प्रभारी प्रतापपुर बिनोद कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। टीम ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिजुआ के पास उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद वाहन का ड्राइवर तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी को लेकर भगाने लगा। जिसका पीछा कर जवानों ने गाड़ी पकड़ा। जिसके बाद सर्च के दौरान 10 जार में कुल 300 लीटर कच्चा स्प्रिट को बरामद किया गया। ड्राइवर के द्वारा कोई वैद्य कागजात नहीं दिखाया गया। हालांकि इस दौरान एक अन्य तस्कर गाड़ी से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर का नाम गाजू पासवान है जो धनबाद के बलियापुर का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।