भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियम जानने के बाद ही अब चेक से पेंमेंट करें। एक अगस्त से आरबीआई का नया नियम लागू हो गया है जिसे जानना आवश्यक हो गया है। अब चेक के जरिए भुगतान करने में काफी सावधानी बरतनी होगी।
एक अगस्त से लागू बैंकिंग नियमों में जो बदलाव किया गया है उसमें केंद्रीय बैंक ने 24 घंटे बल्क क्लियरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। चालू माह में नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस चौबीस घंटे काम कर रहा है। भारत में राष्ट्रीय स्वचालित निपटारा व्यवस्था अब सातों दिन व चौबीस घंटे उपलब्ध है। अब फायदा लेने के साथ पूरी सावधानी भी बरतनी होगी। चेक से भुगतान करने व इएमआई चुकाने के मामले में ज्यादा सतर्क रहना होगा। जानेंगे क्या है नया नियम।
अब खाते में बराबर होनी चाहिए राशि
आरबीआई के नए नियम के तहत अब बैंक छुट्टी के दिन भी चेक क्लियर हो जाएगा। ऐसे में हमारे खाते में हर समय न्यूनतम राशि होनी चाहिए। ऐसे में चेक जारी करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक खाते में पर्याप्त शेष राशि है अन्यथा चेक बाउंस होने का डर है। चेक बाउंस होने पर पेनाल्टी राशि देनी होगी।
पड़ेगा इएमआई पर असर
अगर चेक से किसी का पेमेंट करना है तो पहले बैंक अकाउंट में कितना पैसा है यह मालूम होना आवश्यक है। सावधानी नहीं बरतने पर ईएमआई, ऑटोमेटेड बीमा प्रीमियम पर असर पड़ेगा। अगर इनके कटने की तारीख में बैंक में अवकाश है तो ऐसे में खाते में पर्याप्त राशि रहना अनिवार्य होता है। बैलेंस नहीं रहने पर अगर चेक जारी होता है तो उस पर पेनाल्टी राशि देनी होगी।