धनबाद: धनबाद नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान बेकारबांध से पॉलीटेक्निक रोड तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा। स्थायी तौर पर बना ली गई आधा दर्जन लोहे की गुमटियां जब्त की गईं।
इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान का फुटपाथ दुकानदारों ने जोरदार विरोध भी किया। इसमें एक नई बुलडोजर पर दुकानदारों ने हमला कर दिया। डंडे मारकर शीशा तोड़ दिया। मामले में नगर निगम अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिन में कुछ लोगों ने निगम की कार्रवाई को देखते हुए खुद अतिक्रमण हटा लिया तो कहीं थोड़ा-बहुत विरोध हुआ। हालांकि टीम ने समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया। यह भी कहा कि फुटपाथ पर दुकानदारी कर सकते हैं, लेकिन रोज आइए, रोज हटाइए। किसी को भी फुटपाथ पर स्थायी निर्माण कर दुकानदारी करने का अधिकार नहीं है।
टीम का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस कर रहे थे। उनके साथ फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार और निगम के स्वच्छता पर्यवेक्षक व निरीक्षक शामिल थे। इस दौरान सभी को चेतावनी दी गई कि अब सड़क के दोनों और फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। अगर अतिक्रमण मिला तो जुर्माना वसूलने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
बड़े दुकानदारों पर कोई जोर नहीं
दूसरे दिन की कार्रवाई में भी नगर निगम ने बड़े प्रतिष्ठानों को छेड़ना जरूरी नहीं समझा। फुटपाथ पर लगे छोटे दुकानदारों पर ही कार्रवाई हुई। निगम की पार्किंग के नाम पर आधी सड़क घेरकर अतिक्रमण करने वालों पर भी टीम ने ध्यान नहीं दिया, जबकि सिटी सेंटर, बिग बाजार के पास, बैंक मोड़, बरटांड़, स्टीलगेट आदि मार्किट में सड़क के दोनों ओर पार्किंग ठेकेदार 2500 से 4000 रुपये तक ठेले खोमचे वालों से वसूल कर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रात में तो यहां पूरी सड़क जाम हो जाती है। सभी बड़े अधिकारी इस रास्ते से निकलते हैं, फिर भी किसी का ध्यान नहीं है। मंगलवार को पहले दिन नगर निगम ने रणधीर वर्मा चौक से पुलिसलाइन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, लेकिन इस दौरान भी बड़े दुकानदारों को छोड़ दिया गया था।