रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकता में गिरफ्तारी के बाद उनके पिता सत्यदेव राय ने झारखंड हाई कोर्ट में हेवियस कार्पस याचिका दायर की है। इसपर मंगलवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन एवं एसएन प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त मुकर्रर की गई है।
खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए याचिका को नहीं सुनने योग करार देते हुए कहा कि यह मामला पश्चिम बंगाल का है, कोलकाता पुलिस ने रिमांड की मंजूरी ली है और स्थानीय अदालत इसको देख रही है। ऐसे में यह सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में कैसे हो सकती है। हालांकि, याचिका में अब तक दर्ज प्राथमिकी की सर्टिफाइड कॉपी नहीं प्रस्तुत की गई थी, जिसे लेकर अदालत ने एक सप्ताह का समय दिया, मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त मुकर्रर की गई है। प्रार्थी की ओर से स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा और एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्षा ऋतु कुमार ने दलील पेश की।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस की हरे स्ट्रीट थाना में अब तक किसी भी व्यक्ति को दर्ज प्राथमिकी की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। सोमवार को कोलकाता के सिटी और सेशन कोर्ट में अधिवक्ता राजीव कुमार को प्रस्तुत कर छह दिनों के रिमांड पर भी लिया गया है। पिता सत्यदेव राय की याचिका में कोलकाता पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है। लगभग 36 घंटे बीतने के बाद भी उनके परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिए जाने की बात भी याचिका में कही गयी है।