रांची: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित शॉपिंग सेंटर से पिछले दिनों गिरफ्तार झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची स्थित आवास पर बंगाल सीआईडी की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान सीआईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, जबकि डायरी भी मिलने की सूचना है, जिसमें लेनदेन का वितरण दिया गया है। इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पीआईएल करने वालों के साथ पैसे के लेन-देन की भी जानकारी मिली है।
प.बंगाल की सीआईडी टीम को इस छापेमारी के दौरान कई संपत्तियों के डीड, रांची में फार्म हाउस, 3 मंजिला घर के अलावा 16 फ्लैट, नोएडा में फ्लैट और ग्रेटर नोएडा में कार्यालय की भी जानकारी मिली है। बंगाल सीआईडी की टीम ने रांची के गौरीशंकर नगर स्थित राजीव कुमार के आवास के अलावा तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित उनके भाई अनीश कुमार की शाकंभरी राइल मिल में भी छापेमारी की गयी। राजीव कुमार फिलहाल 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर है, पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी गुरुवार देर रात 1 बजे तक चली।
गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपए के साथ एक 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। अधिवक्ता राजीव कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से चार करोड़ रुपए की मांग की थी और अंत में 1 करोड़ पर डील हुई थी, इसी दौरान 50 लाख की किस्त लेने के दौरान राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया।