रांची: रांची के बुंडू स्थित रांची-टाटा हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे स्कूल वैन को कुचल दिया। इस हादसे में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पास के ही खाई में गिर गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले के बुंडू थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर के पास हुई है। जहां तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूल वैन को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल वैन 50 मीटर दूर तक फेंका गया। इसके अलावा ट्रक एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में लिया और अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के किनारे पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से इस हादसे में घायल हुए बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। सभी घायल बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर-रांची हाईवे को जाम कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही बुंडू थानेदार मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्कूली वैन से बच्चों के शव को बाहर दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों और दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे रांची-जमशेदपुर मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया।