अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने स्कूलों को निशाना बनाया है। काबुल में मंगलवार सुबह स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। लोकल मीडिया के मुताबिक इन धमाकों में अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है। दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 6 बच्चों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है।
काबुल में सबसे चर्चित स्कूलों में से एक है अब्दुल रहीम शहीम
मीडिया रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल में ही दो धमाके हुए हैं. अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल पश्चिमी काबुल के सबसे चर्चित स्कूलों में से है. इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के थे, जो अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहता है. तालिबान राज में हजारा समुदाय के लोगों पर पहले भी कई हमले हो चुके हैं.