रांची: रांची नगर निगम में जल्द ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू होगा। रांची नगर निगम दलाल प्रवृति के लोगों की सक्रियता और फर्जी प्रमाण मित्र से संबंधित शिकायत मिलने के बाद नगर आयुक्त मनोज कुमार की पहल पर ऑनलाइन सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
फिलहाल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर को केंद्र सरकार के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आमलोगों के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदक घर बैठे जन्म-मृत्यु से संबंधित आवेदन व संबंधित दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे। आवेदन की जांच तीन स्तरों पर की जाएगी। उसके बाद ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। आवेदक घर बैठे डिप्टी रजिस्ट्रार या रजिस्ट्रार के डिजिटल हस्त्ताक्षर युक्त जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।