रांचीः रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ा हादसा टल गया. अचानक बिजली का तार टूटकर बीच सड़क पर गिरा गया, गनिमत रही की लोग बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस लोगों को वहां जाने से रोक रही है. जानकारी के अनुसार, मेन रोड सुबह 10 बजे के करीब हाई वोल्टेज 11 केवी का बिजली तार टूट कर गिर गया. तार एक स्कूटी चालक से टकरा गया था, लेकिन इस घटना में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में लाइन काट दी गयी. बाद में इसे दुरूस्त करके लाइन चालू कर दी गयी.
सेंट्रल डिविजन के ईई सुशील कुमार भगत के अनुसार गार्ड वायर टूट जाने के कारण ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि लंबा झंडा गार्ड वायर से टच कर गया था और उसके टच में आ जाने के कारण तार टूट गया. इधर जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा ने रांची जीएम को निर्देशित किया कि मेन रोड या शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके के बिजली तार को कवर्ड कया जाए और मजबूत गार्ड वायर लगाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो.