अवैध उत्खनन और अवैध पत्थर व्यवसाय के खिलाफ कोडरमा में मंगलवार अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की गई और नवलसाही थाना क्षेत्र के खरखार में अवैध रूप से संचालित तीन क्रशर यूनिट को ध्वस्त कर दिया गया है। खनन पदाधिकारी दरोगी राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी के बीच क्रशर इकाईयों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। गौरतलब है कि जिन इलाकों में यह क्रशर इकाई संचालित किए जा रहे थे, वह इलाका इको सेंसेटिव जोन के रूप में चिन्हित किया जा चुका है और यहां पर संचालित क्रशर यूनिट के लाइसेंस को रद्द भी कर दिया गया था। लगातार डोमचांच और नवलसाही में इको सेंसेटिव जोन के रूप में चिन्हित इलाकों से क्रेशर यूनिट हटाए जा रहे हैं। प्रशासन की मनाही के बावजूद कई लोग अवैध रूप से क्रशर इकाइयों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। जिला खनन पदाधिकारी दरोगी राय ने बताया कि खनन टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर चिन्हित क्रशर इकाइयों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।
Related Posts
Add A Comment