धनबाद. लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश व जिले के कई लोग अपने घर जाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को असम के रहने वाले 10 युवकों ने घर वापस भेजने की मांग पर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। हर युवक की अलग-अलग परेशानी थी। किसी का बच्चाबीमार है तो कुछ के घर पर परेशानी है। ऑनलाइन ई पास भी नहीं बना। इसके बाद धनबाद में फेरी लगाने वाले ये युवक धरना देने पहुंच गए। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी सदर अस्पताल ले आई। यहां इनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की गई।
इधर, बिहार के औरंगाबाद से पैदल पश्चिम बंगाल के लिए आते मजदूरों पर धनबाद के बरवड्डा में जब एक ट्रेलर चालक की नजर पड़ी तो सभी को गाड़ी में बैठा लिया। ड्राइवर ने मजदूरों को पश्चिम बंगाल के बॉर्डर तक पहुंचाया। मजदूरों ने बताया कि काम बंद होने की वजह से मकान मालिक को किराया देने के पैसे नहीं होने की वजह से घर से निकाल दिया गया। दो दिन सड़कों पर बिताया, जहां प्रशासन ने भी लोगों को वहां नहीं रहने दिया। उसके बाद18 मजदूरों नेघर वापसी की ठानी। कभी पैदल तो कभी किसी ट्रक चालक से मदद मांग धनबाद तक पहुंचे।