रांची: मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की रडार में रहे विशाल चौधरी के साथ संबंध को लेकर विवादों में आए आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का से कल ईडी पूछताछ करेगी। उन्हें दिन के 11 बजे हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया गया है। ईडी ने उन्हें दूसरी बार समन भेज कर हाजिर होने को कहा है। इससे पहले उन्हें 15 मार्च को हाजिर होने को कहा था, तब आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर ईडी से समय मांगा था। तब ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए 27 मार्च की तारीख तय की थी।
राजीव अरुण एक्का पर लगे आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने भी एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। इस मामले के जांच की जिम्मेदारी झारखंड हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता को मिली है। इस जांच आयोग की रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार आगे की कोई कार्रवाई करेगी। सरकार ने इस जांच आयोग को छह माह में रिपोर्ट देने को कहा है।