रांची: आज शुक्रवार के दिन रात 9 बजे कोटा, राजस्थान से राज्य के छात्र को लेकर दो स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इसके लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने समस्त झारखण्ड वासियों के तरफ से केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. बाते दे की कल गुरुवार के दिन सरकार द्वारा 15 नोडल अधिकारी का गठन किया गया था. यह 15 अधिकारियो को देश के अलग अलग राज्यों की ज़िमादारी सोपी गयी है. यही नोडल अधिकारी देश के अलग राज्यों में फसे मजदूर तथा छात्र को झारखण्ड राज्य में वापस लाने में लोगो की सहयता करेंगे. इन्ही में से एक नोडल अधिकारी आईएस हिमानी पाण्डेय जी है जो कोटा में फसे छात्रों को वापस झारखण्ड में लाने के लिए कार्यगत है. नोडल अधिकारी आईएस हिमानी पाण्डेय जी द्वारा दिशा निर्देश पहले ही दिया जा चूका है साथ ही झारखण्ड के छात्रों की सूचि भी तयार कर लिया गया है. छात्रों को ट्रेन में लाने से पहले मेडिकल टेस्ट करवाया जायेगा.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%96/