नई दिल्ली: आधार कार्ड में दर्ज पता में अब किसी तरह का सुधार कराना अब पहले से और आसान हो गया है. आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब नियमों में और ढील दे दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका बड़ा फायदा होने जा रहा है. अब अगर आपको आधार कार्ड में अपडेट कराना है तो इसके लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, एक फैसले के तहत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट के तौर पर काम कर रहे 20,000 कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) को आधार अपडेट करने की अनुमति दे दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आपके घर के करीब जो भी कॉमन सर्विस सेंटर है, वहां जाकर अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं.
ये भी पढ़े झारखंड के निजी स्कूलों में तीन माह तक फीस लेने पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने दिया ये निर्देश
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यूआईडीएआई द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर्स को अनुमति देने के बारे में बताया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह चाहेंगे कि कॉमन सेंटर के ग्राम स्तर के उद्यमी जिम्मेदारी के साथ और यूआईडीएआई के निर्देशों के अनुसार आधार का काम शुरू करें. प्रसाद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस सुविधा से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों को अपने निवास स्थान के करीब आधार सेवा पाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़े