साहिबगंज: पंकज मिश्रा को रिमांड में लेकर पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची। यहां ईडी की टीम दो भाग में बंट गई। ईडी की एक टीम ने वन प्रमंडल कार्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर पूछताछ की। तो एक टीम जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कागजातों की जांच की। ईडी टीम में शामिल अधिकारियों ने कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों से आवश्यक पूछताछ किए। बताया जा रहा है कि पिछले ढाई साल में दिए लीज,अनापत्ति प्रमाण पत्र, अवैध खनन, वन विभाग की भूमिका सहित अन्य से मामले को लेकर जांच की जा रही है।
सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम हेमंत सरकार के कार्यकाल में दी गई लगभग 12 लीज से जुड़े कागजातों को खंगाल रही हैं। ईडी की दो सदस्यीय टीम डीएमओ कार्यालय पहुंची। जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से लीज से जुड़े कागजात की मांग करने के साथ-साथ पूछताछ भी की है। वहीं, दूसरी टीम डीएफओ में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही तीसरी टीम फेरी सेवा की जांच को लेकर समदा घाट और गरम घाट पहुंचकर जानकारी इकट्ठा कर रही है।
ईडी की टीम घंटों जिला खनन कार्यालय व डीएफओ कार्यालय और डीएफओ आवास में जाकर आवश्यक जानकारी लिए। वहीं टीम जिला खनन कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय में कागजातों को खंगाला और आवश्यक जानकारियां ली। इसके साथ ही ईडी की टीम महादेवगंज स्थित मारीकुटि पहुंचकर खनन का भी जांच किया। ईडी की टीम सीआरपीएफ जवान के साथ छापेमारी करने पहुंची थी।
अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और मनी लाउंड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है। ईडी जेएमएम नेता पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी ने आठ जुलाई को साहिबगंज में छापेमारी के बाद पंकज मिश्रा के तीन स्टोन क्रशर को सील कर दिया था। आसपास के कार्यालयों में दिखी सर्तकता सीआरपीएफ जवान को वन प्रमंडल कार्यालय व जिला खनन कार्यालय में देखकर आस पास वाले कार्यालय कर्मी व अधिकारी पूरी तरह से सतर्क दिखे। वही ईडी टीम दोनों कार्यालय से आवश्यक जानकारियां व दस्तावेज के साथ निकलकर महादेवगंज मारीकुटी पहुंचकर छानबीन व जांच में जुट गई है।