जमशेदपुर: चलती ट्रेन में चढ़ना खतरा होने के साथ साथ जानलेवा भी हो सकता है। बावजूद इसके यात्री ट्रेनों के खुलने पर जानबूझकर ट्रेन में चढ़कर अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। साथ ही यह उनकी आदत बनती जा रही है। जबकि रेलवे द्वारा समय समय पर यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है। फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं रविवार टाटानगर से गुजरी उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस (20971) ट्रेन खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची। जहां अपने ठहराव समय के बाद जब ट्रेन खुलने लगी तो एक महिला यात्री बी-4 बोगी में दौड़कर चढ़ने की कोशिश करने लगी। महिला के आगे एक व्यक्ति बोगी में चढ़ गया। जबकि चढ़ने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया। इस दौरान महिला बोगी के दरवाजे के स्टैंड को पकड़कर लटक गई। तभी वहां प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एएसआई जेके गिरी की नजर महिला पर पड़ी। जिसके बाद वे दौड़ते हुए बी-4 बोगी के पास पहुंचे और महिला को सहारा देते हुए बोगी में चढ़ाया। वहीं अगर आरपीएफ स्टेशन में मुस्तैद नहीं रहती तो महिला पटरी पर गिर सकती थी और जिससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता था। घटना सुबह 12.10 बजे की है। दूसरी ओर आरपीएफ एएसआई की तत्परता की महिला समेत अन्य मौजूद यात्रियों ने सराहना भी की। साथ ही विभाग में भी कार्य की सराहना हो रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला की लापरवाही साफ देखी जा सकती है कि वह चढ़ती ट्रेन में भाग कर चढ़ने के दौरान ही उसका पैर फिसल गया।
Add A Comment