अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि एटीएम मशीन का कैश बॉक्स उखाड़ कर ले गये। घटना धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की है, जामाडोबा चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन का कैश बॉक्स अपराधी अपने साथ ले गए। घटना सोमवार के देर शाम की है. इस मशीन में शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपए डाला था।
दहशत में लोग
इस चोरी को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। चोरी का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोग एटीएम में पैसा निकालन पहुंचे। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों ने कुल कितने की चोरी की है इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अपराधियों को एटीएम में प्रवेश करते किसी ने देखा या नहीं इसकी भी पूछताछ की जा रही है।
20 दिनों से खराब था एटीएम
एटीएम के कैश बॉक्स चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद नहीं हुए क्योंकि लगभग 20 दिनों से सीसीटीवी कैमरा बेकार पड़ा है। चोरों को भी खराब सीसीटीवी कैमरे के संबंध में जानकारी होने की संभावना जाहिर की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी की जांच का आदेश दिया है।
सुनसान इलाका
एटीएम मशीन से कैश बॉक्स चोरी होने की खबर बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को शाम को दे दी थी. बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले एजेंसी के अधिकारी को मामले की जानकारी दी है. बैंक आफ इंडिया की एटीएम पुटकी रोड में है यह इलाका सुनसान है, बैंक के बाद जंगल शुरू हो जाता है. इस एटीएम की सुरक्षा में कर्मी तैनात नहीं रहते हैं. शटर भी आधा गिरा रहता है कम लोग ही इस एटीएम में पैसा निकालने पहुंचते हैं। यही वजह है कि यह एटीएम अपराधियों के निशाने पर रहा।