रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज दी है। इसी क्रम में बुधवार सुबह एनआईए की टीम खूंटी पहुंचकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूंटी थाना क्षेत्र के तिरला गांव स्थित संजय मुंडा नामक व्यक्ति के घर छापामारी कर रही है। एनआईए को जानकारी मिली है कि संजय मुंडा नक्सलियों के संपर्क में था। वह पैसे का लेन देन भी करता था। अबतक मिली जानकारी के अनुसार झारखंड और बिहार के वांछित 25 लाख के इनामी नक्सली प्रद्युमन शर्मा के बेटे तरूण शर्मा से एनआईए पूछताछ कर रही है। एनआईए हथियार तस्करी, टेरर फंडिंग सहित नक्सल से संबंधित कई महत्वपूर्ण कांडों का अनुसंधान कर रही है। तरुण कुमार मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र स्थित रूस्तमपुर का रहने वाला है। एनआईए को सूचना है कि तरुण अपने पिता के साथ मिलकर नक्सल गतिविधियां संचालित करता था. जिस वजह से एनआईए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। तरुण शर्मा से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद ही एनआईए की टीम खूंटी में छापेमारी कर रही है। छापेमारी की पुष्टि अबतक आधिकरिक रूप से नहीं हुई है। एनआइए को यह भी जानकारी मिली कि टेरर फंडिंग का पैसा प्रद्युमन शर्मा व उसके सहयोगियों तक पहुंचती थी। पूर्व में एनआइए की टीम ने प्रद्युमन शर्मा व उसके सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी, जिसमें लेवी-रंगदारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे. इसके बाद एनआईए ने अपनी दबिश बढ़ाई है।