जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान ने मंगलवार अपना स्थापना दिवस समारोह संस्थान के सभागार में मनाया। इस दौरान संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन समेत कई शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संस्थान की महत्व बताते हुए स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि आज के दौर में तकनीकी शिक्षा देश की जरूरत है। साथ ही उसपर अमल करने को भी कहा। जिसमें संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग होगा। वहीं समारोह में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत के कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। जिसका अन्य विद्यार्थियों ने भरपूर लुत्फ उठाया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्थान के सभागार में एक टेक्निकल सेमिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें गोलमुरी केरला समाजम स्कूल और साउथ पॉइंट स्कूल मानगो को आमंत्रित किया गया था।
इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट का आनंद के साथ साथ उनकी तकनीकों से रूबरू भी हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेकाट्रॉनिक्स के बच्चों द्वारा बनाया गया लेजर इंग्रविंग मशीन, सीएनसी फ्लोटर, सीएनसी फोम कटर, क्रिम्पिंग रोबोट और आईओटी बेस्ड स्मार्ट होम इलेक्ट्रॉनिक की छात्रों द्वारा बनाया गया। जबकि एलईडी क्यूब, जेस्चर कंट्रोल कार, ओबीएमडी टूल एंड डाई के बच्चों द्वारा बनाया गया। प्लास्टिक मोल्ड टूल्स और प्रेस टूल्स रहा। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राएं के साथ 13 शिक्षक भी शामिल हुए। संस्थान की प्राचार्या प्रीता जॉन, कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, रमेश राय, हेड ऑफ मेकाट्रोनिक्स ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन वे आगे भी करते रहने की कोशिश करेंगे। ताकि छात्रों में तकनीकी जागरूकता बनी रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजर रसूल खान, सरिता, आशीष, प्रीती, राजीव रंजन समेत अन्य शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।