रांची: देश भर में आजादी के डायमंड जुबली सेलीब्रेशन हो रहा है. आजादी के 75वें वर्षगांठ को लेकर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत देशवासी अपनी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की प्रोफाइल फोटो बदल रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी भी अमृत महोत्सव के रंग में रंग गये हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा की तस्वीर लगाई है. धौनी के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा के साथ तीन भाषाओं में एक खास मैसेज लिखा हुआ है. संस्कृत में लिखा है कि धन्य आस्मिन भारतत्वेन. वहीं हिंदी में लिखा है कि ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’.
महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. धोनी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पर लंबे वक्त में कोई पोस्ट शेयर किया है. लेकिन उन्होंने हर घर तिरंगा के खास अभियान में हिस्सा लिया. एमएस धोनी के लिए 15 अगस्त का दिन काफी खास है. क्योंकि दो साल पहले 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था.