रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर (फ्लाईओवर) का निर्माण कार्य शुरू होते ही पिस्का मोड़ से आगे दुकानों-मकानों का तोड़ने का काम भी चालू हो गया है। इटकी रोड व पंडरा की ओर जाने वाली रातू रोड में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ शुरू हो गया है। अभी मकान व दुकान मालिक के स्तर से स्वयं ही अपने मकानों-दुकानों को तोड़कर हटाने का काम शुरू किया गया है।
पिस्का मोड़ के समीप गुरूद्वारा के भी कुछ हिस्से तोड़कर हटा दिए गये हैं, वहीं, पिस्का मोड़ से लकड़ी टाल लक्ष्मीनगर तक के बीच में करीब तीन दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़कर हटाया जायेगा। एनएचएआई व प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार वर्तमान जो सड़क है और जहां तक पेव्ड सोल्डर बिछा हुआ है उससे 12 फीट तक सड़क चौड़ी होगी। इसलिए सड़क किनारे दुकानों को तोड़ा जा रहा, लगभग 12 फीट तक जमीन अधिग्रहित की गयी है. 12 फीट बाद ही बिजली पोल भी गाड़े गये हैं।
गौरतलब है कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कचहरी जाकिर हुसैन पार्क से रातू रोड, पिस्का मोड़ होते हुए हेहल सर्ड के पहले तक बनेगा। 2.45 किमी इस ब्रिज के निर्माण में इसमें 535 करोड़ की लागत आयेगी। बीच में फ्लाईओवर होगा और दोनों किनारे नीचें से वाहन चलने वालों के लिए सड़क भी होगी। फुटपाथ भी बनाया जायेगा।
पिस्का मोड़ चौके आगे जमीन अधिग्रहण के बदले बड़ी राशि जमीन मालिकों को दी गयी है। ये जमीन अब अपने किरायदारों को वहां से हटने को कह रहे हैं,जो दुकान खाली हो रहे हैं उसे तोड़ा जा रहा है। हाल में नवनिर्मित पीतांबर होटल का भी आगे का भाग पूरी तरह से तोड़कर हटाया जा रहा है। इसके आसपास की भी दुकान टूट रही है। हालांकि, कई जमीन मालिक बड़ी मुआवजा राशि मिलने से खुश भी हैं वे अब अपनी पीछे की जमीन मॉल-मार्केट बनाकर नई सिरे से दुकान आवंटित करने पर तेजी से विचार कर रहें।