रांची में बीते बुधवार को गौ तस्करों ने महिला पुलिस संध्या टोपनो को वाहन से कुचल कर हत्या कर दी थी. इस घटना को बुधवार सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया था. महिला पुलिस को कुचलने के बाद तस्कर वाहन लेकर फरार हो गये थे. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन गौ तस्कर शाहिद, ताहिर और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने वाहन का चालक नाजिर खान को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.
बताया जा रहा है कि पशु तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में पशु लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे. जिसकी सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली थी. सिमडेगा पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया, लेकिन तस्कर वाहन लेकर भागने लगे. जिसके बाद सूचना गुमला कामडारा पुलिस को दी गई. गुमला पुलिस ने सड़क में बेरियर लगाया, लेकिन चालक ने उसे तोड़कर भाग गया.फिर तोरपा पुलिस ने बेरियर लगाया तो वहां भी तोड़कर भाग गया. उसके बाद सूचना खूंटी पुलिस को दी. खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया वहां से चकमा देकर पशु तस्कर दूसरे रास्ते से रांची की ओर भागा.
संध्या टोपनो 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं. मूल रूप से वो खूंटी जिले के रनिया की वाली थी. वर्तमान में संध्या अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रहती थी. संध्या तीन भाई बहन में मझली थी. उनकी बड़ी बहन सीमा टोपनो हाउस वाइफ हैं. जबकि छोटा भाई अजीत टोपनो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में काम करता है.