बोकारो: तुपकाडीह निवासी लखीन्द्र कुमार महतो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धनबाद की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने राज्यकर कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार को तीन हजार रुपये घूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी राज्यकर कार्यालय परिसर से की गई है। पहले एसीबी ने आवेदक लखीन्द्र कुमार महतो के लिखित आवेदन पर सत्यापन किया तो पाया कि आपरेटर श्रवण कुमार, घूस की मांग कर रहा है। उसके विरूद्ध 17 नवंबर काे एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एक टीम बनी। टीम के सदस्यों के साथ लखीन्द्र राज्य कर कार्यालय पहुंचा। उसने श्रवण को बाहर बुलाया और जैसे ही उसे पैसा दिया टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया।
क्या था पुरा मामला
मामले के सूचक लखीन्द्र कुमार महतो ने आवेदन देकर सूचित किया था कि इनकी बड़ी दीदी गीता देवी के द्वारा जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन दिया गया था। वह व्यवसाय करने के लिए जीएसटी नंबर चाह रही है। दिनांक 12 नवंबर को वाणिज्य कर कार्यालय बेरमो, तेनुघाट, बोकारो से फोन आया कि आप कार्यालय पहुंचें। सूचना पर कार्यालय में गये और कार्यालय में कार्यरत राज्य कर अधिकारी मोहम्मद इमरान से मिले। उन्होंने दीदी गीता देवी के नाम से जीएसटी नंबर स्वीकृति के संदर्भ में जानकारी चाहे तो उन्होंने बोला कि उनका कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवन कुमार जो सामने पर ही मौजूद है। उसने कहा वह आपको बाहर सब कुछ समझा देंगे और जैसा बोलता है वैसा कीजिए आपका काम हो जायेगा। उसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार कार्यालय से बाहर निकले और इनसे बोले कि जीएसटी नंबर मिल जाएगा, इसके लिए आपको तीन हजार देना होगा। इस पर लखीन्द्र तैयार नहीं हुआ और उसने इसकी सूचना एसीबी में दी।