चतरा : सीसीएल ने सीएसआर के तहत टंडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पीएसए प्लांट लगाने और जरूरी मेडिकल उपकरण खरीदने हेतु 60 लाख रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस कार्य के लिए सीसीएल की ओर से सैद्धांतिक अनुमोदन भी कर दिया गया है.
जल्द ही सीसीएल सीएसआर मद से 60 लाख रुपया चतरा जिला के संबन्धित विभाग को उपलब्ध करा देगा. बताते चलें की पिछले माह अप्रैल में सीसीएल ने चतरा जिला के सदर अस्पताल में oxygen pipeline setup तथा अन्य मेडिकल उपकरण हेतु उपलब्ध 95 लाख रुपया CSR मद से उपलब्ध कराया था.
इसकी जानकारी देते हुए आम्रपाली-चन्द्रगुप्त के महाप्रबंधक एके चौबे ने बताया कि सीसीएल इस वैश्विक महामारी (COVID-19) में जिला प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास कर रहा है. सीसीएल परिवार(प्रभावित एवं विस्थापित) के सभी सदस्यों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. सभी को सरकार द्वारा दिए गए हर सुझाव का पालन करना होगा.