जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत मेन रोड डीबीएमएस स्कूल गेट के पास सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे बाइक सवार अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कदमा रामजनम नगर केशव माधव पथ शिव मंदिर के पास रहने वाले रश्मि रंजन राय से 6 लाख रुपए का सोना लूट कर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाने में जाकर दी। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं मामले में भुक्तभोगी रश्मि रंजन राय ने बताया कि डीबीएमएस स्कूल गेट के पास मेन रोड पर उनकी फास्ट फूड की दुकान है।
जिसके लिए वे घर से भाटिया बस्ती मेन रोड होते हुए सब्जी खरीदने के लिए अपनी स्कूटी से गणेश पूजा मैदान जा रहे थे। अभी वे डीबीएमएस स्कूल गेट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार हेलमेट पहने दोनों आरोपी ने आवाज लगाकर उन्हें रुकने का इशारा किया और उनके रुकते ही हौंडा शाइन बाइक पर सवार आरोपी ने अपनी बाइक कैंची मारकर उनकी स्कूटी के आगे लगा दी। जिसके बाद बाइक के पीछे हरा टीशर्ट पहनकर बैठा आरोपी नीचे उतरा और काफी देर से उन्हें आवाज देकर रोकने की बात कही। जिसपर रश्मि रंजन राय ने कहा कि उनकी आवाज उन्होंने नहीं सुनी। इसके बाद पीछे बैठे आरोपी ने भुक्तभोगी से कहा कि आगे चाकू मारकर छिनतई की घटना घटी है और आप शरीर पर इतना सारा सोना पहनकर घूम रहे हैं। इस दौरान दोनों खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहे थे। साथ ही बाइक चला रहे सफारी सूट पहने हुए आरोपी को पीछे बैठा आरोपी सर कहकर संबोधित भी कर रहा था। वहीं दोनों आरोपी ने भुक्तभोगी रश्मि रंजन राय को गले का सोने का चेन, हाथ का सोने का ब्रेसलेट और दसों उंगली में पहने हुए सोने की अंगूठी उतार कर रुमाल में रखने के लिए कहा। चुंकि उनके पास रुमाल नहीं था तो उन्होंने सारा सोना उतारकर अपनी पैंट की जेब में रख लिया। मगर आरोपियों ने उन्हें जेब से निकालकर सोना कपड़े में ही रखने की बात कही। साथ ही उन्हें सोना निकालकर देने को भी कहा। जिसपर भुक्तभोगी ने सारा सोना जेब से निकालकर उन्हें दे दिया। इस दौरान पीछे बैठे आरोपी ने हथियार भी निकाल लिया था। जिसके कारण भुक्तभोगी को उनपर शक नहीं हुआ। उन्होंने डिक्की से निकालकर गाड़ी साफ करने वाला कपड़ा आरोपियों को दिया। जिसमें आरोपियों ने सारा सोना रखकर अपने पास ही रख लिया और उन्हें थाने चलने की बात कही। अभी वे स्कूल गेट से स्कूटी लेकर कुछ मीटर आगे बढ़े ही थे कि दोनों आरोपी बाइक घुमाकर वापस कदमा बाजार की तरफ से फरार हो गए। संभवतः आरोपियों ने फरार होने के लिए तीन पुलिया होते हुए कदमा शास्त्री नगर का सुनसान रास्ता चुना होगा। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो आरोपी बिष्टुपुर की तरफ भागे होंगे या फिर मरीन ड्राइव टॉल ब्रिज होते हुए आदित्यपुर की तरफ। वहीं जांच के क्रम में पुलिस को भाटिया बस्ती स्थित एक दुकान से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज ही हाथ लगा है।
जिसमें बाइक सवार आरोपी भुक्तभोगी रश्मि रंजन राय की स्कूटी का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। घर से निकलने के बाद काफी दूर तक उनका पीछा कर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उनके पास से 50 ग्राम सोने की चेन, 30 ग्राम सोने का ब्रेसलेट और दस सोने की अंगूठी, जिसका कुल वजन लगभग 30 ग्राम है, लूट लिया। लूटे गए सोने के गहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसमें से 50 ग्राम के सोने की चेन उन्होंने हाल ही में 3 लाख रुपए देकर बनवाया था। घटना को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों ने उनकी रेकी कर उन्हें लूटा है। घटना के बाद भुक्तभोगी ने मामले की लिखित शिकायत थाने में भी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।