धनबाद(लोयाबाद): कनकनी प्रबंधन के तमाम सावधानियाँ बरतने के बाद भी घरों में दरार पड़ रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया
कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी हिलटॉप राइज के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से पासी पट्टी के घरों में दरार पड़ना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बुधवार को बीसीसीएल प्रबंधन को चेताया। कहा कि ब्लास्टिंग में अनियमितता बरती जा रही। सुधार नहीं किया गया तो यहाँ उत्खनन कार्य का विरोध किया जाएगा।
हैवी ब्लास्टिंग से पासी पट्टी के घरों में पड़ी दरार
ग्रामीणों के पक्ष में भाजपा लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह एवं मंडल मंत्री अनिल मिर्धा ने कहा कि उत्खनन कार्यों में ढेरों अनियमितता बरती जा रही। हैवी ब्लास्टिंग से चार घरों में दरार पड़ी है। तस्वीर में साफ दिख रहा है। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है। प्रदूषण फैलाकर लोगों को बीमार किया जा रहा है।
विरोध के बाद कनकनी कोलियरी के एसीएम संतोष चौधरी ने कहा कि ब्लास्टिंग में पूरी सावधानी बरती जाती है। नियम के साथ सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाता है। अगर फिर भी दरार पड़ी है तो जाँच कर आगे और सवाधानी बरती जाएगी।
पार्वती मंदिर का गुंबद गिरने से भी हुआ था काफी हँगामा
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी हुई ब्लास्टिंग से हनुमान बाजार स्थित पार्वती मंदिर का गुम्बद ध्वस्त हो गया था। ग्रामीणों द्वारा मंदिर गुंबद के पुर्ननिर्माण को लेकर काफी हंगामा कर कंपनी का काम बंद कर दिया था। दिन भर के गहमा गहमी के बाद धनबाद के डीएसपी मुकेश कुमार के मध्यस्थता के बाद कंपनी ने मंदिर का गुम्बद बनाने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ही कंपनी का काम चालू किया गया था।ग्रामीणों को समझाने में प्रबंधन पंकज कुमार शामिल थे।विरोध करने वाले में नेपाल मिर्धा कलावती देवी सुनील मिर्धा धानु कलान्दी आदि शामिल थे.