धनबाद: काेराेना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से फैलता ही जा रहा है। संक्रमिताें के इलाज के लिए संसाधन कम पड़ रहे हैं। अस्पतालाें में बेड से लेकर अाॅक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर और दवाओं की कमी है। ऐसे में आईआईटी आईएसएम धनबाद के स्टूडेंट की टीम ने एक पाेर्टल तैयार किया है, जिससे देशभर में काेराेना संक्रमिताें के इलाज में मदद मिलेगी। पाेर्टल का वेब एड्रेस https://cr21.netlify.app है।
इसके जरिए तुरंत पता चल सकता है कि कहां इलाज के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं। आईसीयू, बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, प्लाज्मा, पल्स ऑक्सीमीटर जैसी जरूरत की तमाम चीजाें की उपलब्धता का पता इस पाेर्टल से चल सकेगा। बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्राें प्रतीक दिव्यांशु, तजरील परवेज अली और मयंक राॅय ने शनिवार काे ही इसे लांच किया।