रांची: नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के समर्थन में झारखंड में भी कई जिलों में सड़क पर उतरकर लोगों ने सड़क जाम किया. रांची, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार और कोडरमा समेत कई जिलों में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रांची के बूटी मोड़ पहुंचकर चक्का जाम कार्यक्रम में शामिल हुए और किसानों का समर्थन किया. इस दौरान उनके हाथ में किसान एकता जिंदाबाद की तख्ती भी थी.
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रांची जिले में तीन जगहों बूटी मोड़, चान्हो व बुंडू चौक की मुख्य सड़क पर लोग धरने पर बैठ गये थे और आंदोलनरत किसानों का समर्थन कर रहे थे. इसके साथ ही ये नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
रांची के नामकुम इलाके में किसानों के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सोरेन चौक पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में सड़क जाम किया.
झारखंड के कोडरमा जिले में भी किसान आंदोलन के समर्थन में झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक पर उतरकर लोगों ने सड़क जाम किया.