पलामू के हरिहरगंज के BDO जागो महतो को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी की टीम शुक्रवार सुबह उन्हें उनके आवास से ही गिरफ्तार की है। आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें मुख्यालय मेदनीनगर भेज दिया गया है।
एसीबी टीम को इस बात की सूचना मिली थी बीडीओ सरकार की कूप (कुआं) योजना में ग्रामीणों से घूस ले रहे हैं। इसके लिए वे लगातार ग्रामीणों को परेशान भी कर रहे हैं, जो समय से उन्हें घूस दे देते हैं उनका कम हो जाता है। जो नहीं देता है उनके काम को लटकाया जाता है। इसके बात एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।
मेजरमेंट बुक जारी करने के लिए मांग रहे थे घूस
मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए कुआं निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके तहत चनयित लाभुकों को कुआं निर्माण का कार्य दिया जाता है। इसकी मापी पुस्तिका (MB) यानि कि कितने क्षेत्र में कितना काम हुआ है इसे इश्यू करने का अधिकार फिलहाल बीडीओ के पास है। इसे जारी करने के लिए ही बीडीओ संतोष नाम के लाभुक से पैसे की मांग कर रहे थे। 35 फीट गहरे और 12 फीट व्यास की चौड़ाई वाले इस कुआं के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 3.80 लाख रुपए लागत निर्धारित की गई है।