रांची: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया है। आरोपियों के खिलाफ हावड़ा के पंचाला थाना में आईपीसी की धारा 420, 120 ए और 120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
हावड़ा जिला अदालत ने भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों को 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है।
इधर, कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह की शिकायत पर रांची के अरगोड़ा थाना में तीनों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी को हावड़ा स्थानांतरित की जाएगी, जहां तीनों को उनके कब्जे से नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था। जीरो एफआईआर एक कानूनी प्रक्रिया है, इसके तहत संबंधित व्यक्ति अपने साथ हुई आपराधिक घटना की प्राथमिकी उस थाना क्षेत्र में दर्ज नहीं करा पाता,जहां उसके साथ घटना हुई है। ऐसे में संबंधित व्यक्ति किसी अन्य थाना में प्राथमिकी या शिकायत दर्ज कराता है, जिसे जीरो एफआईआर कहा जाता है।
गौरतलब है कि प. बंगाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को वाहन चेकिंग के दौरान एनएच-16 पर भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया। तीनों विधायक के अलावा चालक और एक सहायक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।