रांची। गुरुवार शाम में एचईसी का एक परिवार कोटा से रांची लौटा. दरहसल रांची की एक महिला अपने बेटे को जेइइ मैन्स का एग्जाम दिलाने कोटा गयी थी पर कोरोना की वजह से अचानक लॉक डाउन होने के कारन वही फस गयी. महिला के अनुसार कोचीन संचालको ने स्थानिय प्रशासन की मदद से इन्हें वापस रांची आने के लिए पास मुहैय्या कराया गया था. रांची प्रवेश करते ही अल्बर्ट एक्का चौक में मजूद पुलिस ने इन्हें रोककर पूछताछ कर बड़े अधिकारियो को सूचित किया गया. बाद में इन्हें होम क्वारंटाइन करने का फैसला लिया गया. महिला के साथ इनका एक पुत्र और दो अन्य छात्र सहित भाड़े पर लायी गयी चारपिया का चालक है. हलाकि सरकार ने आज ही ये फैसला लिया है की अगर छात्र चाहे तो अपनी निजी वाहन के साथ झारखण्ड वापस आ सकते है. उन्हें पास उपायुक्त द्वारा प्राप्त होगा.
पूरी खबर जाने के लिए पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be/