झारखण्ड के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों एवं साधारण मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले सहाराश्री सुब्रत रॉय के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में सहारा निवेशक एवं सहारा एजेंट ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जनआन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सहारा इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आज फिर कोतवाली थाना एवं सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. दर्ज प्राथमिकी में कहा सहाराश्री सुब्रत राय के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस संबंध में कांग्रेस नेता आलोक दूबे के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी एवं सदर थाना प्रभारी को एफआईआर के लिए आवेदन की की कॉपी दी गई.
दर्ज आवेदन में कहा गया है कि रांची में सहारा की तीन सहकारी समिति एवं कंपनी में धन निवेश किया गया था जिसमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारन मल्टी परपस सोसायटी लिमिटेड,सहारा क्यू शॉप कंपनी जिसकी परिपक्वता राशि सिर्फ हीनू शाखा में लगभग 11 करोड़ पचास लाख हो जाने के बाद भी कई वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है।भुगतान के संबंध में एफसी मैनेजर सुनील कुमार सिंह, सेक्टर मैनेजर विजय महतो,जोनल चीफ पीएंन सिंह,बिजनेस एडवाइजरी गणेश भगत, सेक्टर एडवाइजरी गणेश साहू, रीजनल मैनेजर दिनेश कुमार एवं रंजन कुमार सिंह,सतीश चन्द्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.