रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इसकी चपेट में जामताड़ा जिला भी आ गया है. जामताड़ा में एक कोरोन पॉजिटिव मरीज मिला है. इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से इसकी पुष्टि की है. जामताड़ा, कोरोना के दायरे में आने वाला सूबे का 11वां राज्य है. जामताड़ा के कुंडहित के 24 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है. हाल में ही यह युवक पश्चिम बंगाल से यहां आया था. जिसके बाद उसे कुंडहित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाने में प्रशासन लगा हुआ है.
रविवार को 15 कोरोना केस सामने आए
इससे पहले रविवार को झारखंड में कोरोना के 15 नये केस सामने आए. इनमें से 13 रांची और दो गढ़वा के रहने वाले हैं. रांची में सदर अस्पताल के पांच स्टाफ के अलावा के गुरुनानक स्कूल में बने प्रशासन के कैंप कार्यालय का गाड़ी ड्राइवर संक्रमित पाया गया है. वह पिस्का मोड़ की बांसटोली में रहता है. कैंप कार्यालय का एक मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं हिंदपीढ़ी इलाके में छह मरीज पाये गये हैं.
गढ़वा में दो बच्चे निकले कोरोना संक्रमित
वहीं गढ़वा में मिले दो संक्रमित 10 और 12 साल के बच्चे हैं. ये दोनों वहां पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये गये युवक के रिश्तेदार हैं. बता दें कि 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशियाई युवती के रूप में राज्य का सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. जिसके बाद रांची, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा, धनबाद, देवघर, गढ़वा और पलामू में कोरोना वायरस ने पांव पसारे. अब जामताड़ा जिला भी इसकी चपेट में आ गया है. राज्य में अब तक कोरोना से तीन मरीजों को मौत हो चुकी है. इनमें से दो मरीज रांची के थे, जबकि एक मौत बोकारो में हुई.