कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड DDC की गुड़गांव के मेदांता में मौत, लेक व्यू अस्पताल के सभी कर्मी क्वारंटाइन
रांची : राजधानी रांची के जोड़ा तालाब के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी की गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को ही उनमें कोरोना की भी पुष्टि हुई थी. वे 1 अप्रैल से रांची के लेक व्यू अस्पताल में इलाजरत थे. जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं रांची जिला प्रशासन ने लेक व्यू अस्पताल के सभी स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है.साथ ही जिला प्रशासन ने उस दौरान लेक व्यू अस्पताल में इलाज कराने वाले सभी लोगों से प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है.
मालूम हो कि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक रिटायर्ड डीडीसी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उन्हें ब्रेन हैम्रेज हुआ था. जिसके बाद 1 अप्रैल से वे रांची के लेक व्यू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी तब उन्हें एयरलिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. रिटायर्ड डीडीसी के बेटे भी आईपीएस अधिकारी हैं.
वहीं पहले हिंदपीढ़ी से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. वह वेस्टइंडीज का रहने वाला है और जमात में रांची आया था. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे क्वारंटाइन में भेजा गया था. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. आज उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.