बोकारो. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शनिवार को चास मेन रोड को सील कर दिया गया। गुरुवार की देर शाम चास में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संबंधित लोगों के निवास स्थान के पास सड़क सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चास-बोकारो के शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अचानक से काफी तेज हो गई है।
गुरुवार को बोकारो में पाए गए कोरोना संक्रमण के 29 मामलों में से अकेले 27 शहरी इलाके से सामने आए हैं। जिले में 5 अप्रैल को तेलो से सबसे पहला मामला सामने आया था। इसके बाद संक्रमण का आंकड़ा 29 तक पहुंचने में दो महीने से भी ज्यादा का समय लग गया था। 11 जून तक कुल 29 पॉजिटिव केस यहां सामने आ चुके थे। लेकिन, 09 जुलाई को एक ही दिन में 29 नए केस सामने आ गए। डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि 29 नये मामलों की एक दिन में पुष्टि होना चिंताजनक है। सभी को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
चास के नर्सिंग होम से जुड़े 11 लोग पाए गए पॉजिटिव
9 जुलाई को जिन 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें 11 लोग चास के उस नर्सिंग होम से जुड़े हैं, जहां कतरास की एक वृद्धा की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन 11 में से एक सेक्टर-8 का कर्मी अपने घर रह रहा था और बाकी 10 क्वारैंटाइन सेंटर में थे। सीएस डा. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि नए मामलों में नर्सिंग हाेम से जुड़ेे लोग ही इंस्टीच्यूशनल क्वारैंटाइन में थे। ऐसे में अब चास-बोकारो में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। गोमिया के झिरकी और ललपनिया के अलावा नए 17 नए कंटेनमेंट जोन चास-बोकारो में होंगे। चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।