नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जर्मनी से एक बुरी खबर आयी है. जर्मनी के वित्त राज्य मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस के कारण लगातार गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. 54 वर्षीय शेफर की लाश रेलवे ट्रैक के नजदीक से बरामद की गई.
मालूम हो कि जर्मनी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हाल में ही जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में एंजला निगेटिव पाई गई थी.
वहीं इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद उन्हें आईसोलेशन में भर्ती कराया गया था. वहीं ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके साथ ही कोरोना का कहर पूरे विश्व में देखा जा रहा है. कोरोना के कारण फिल्मी सितारे से लेकर अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियां भी अपने आप को घरों में कैद कर लिया है.