धनबाद: धनबाद के कुछ युवाओं ने मातृ दिवस के दिन “विनम्र हेल्पींग हैण्डस” नाम का एक सामाजिक संस्था बनाया है। इस संस्था का ऊद्देश्य वैश्वीक महामारी कोरोना के कारण जो लोग अपना रोजगार खो चुके है उन तक मदद पहुंचाने का है। कोई भी भूखा न रहे यही प्रयास है इस संस्था का । कई दिनों से संस्था द्वारा धनबाद के विभिन्न जगहों पर भूखो को खाना और पानी का वितरण किया जा रहा है । अबतक 300 से ज्यादा लोगों तक मदद पहुँचाया जा चूका है । धनबाद शाखा के संस्थापक अभिषेक रंजन है जो डी०आर०एम कार्यालय धनबाद में कार्यरत हैं । उन्होनें बताया की इस संस्था में रितेश कुमार केरल से , कुमार आकाश बैंगलुरु से , अमृतांशू धनबाद , आकाश कुमार कोलकाता आदी धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र है जो अभी देश के विभिन्न शहर में कार्य कर रहे हैं। आगे भी हमारे संस्था द्वारा जरुरतमंद एवं असहाय लोगों को मदद जारी रहेगा।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87/