पटना: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में लाखों लोगों की जान ले ली है. बिहार के भी हजारों परिवारों में कोरोना की वजह से लोगों की मौत भी हुई है. कई घर ऐसे भी हैं जिनमें बच्चों के पिता और मां दोनों की मौत हो गयी है. ऐसे परिवार के बच्चे में इस महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बिहार सरकार कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 1500 रुपये देने का फैसला किया है.
एक अभिभावक की भी मौत कोरोना से हुई हो तो मिलेगी मदद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.’
सीएम नीतीश ने लिखा, ‘जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी. ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा.’
भारत में कोरोना की स्थिति
देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब कम होता हुआ नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.
1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए, जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है. वहीं 3 हजार 460 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. भारत में कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 2,76,309 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.